Powered by Blogger.
NEWS FLASH
******

Tuesday, June 25, 2019

का, के, की का प्रयोग बीरबहूटी पाठ से कुछ उदाहरण

का, के और की की प्रयोग संबंधी धारणा छात्रों को देने में यह प्रयास सहायक हो सकता है।
ऐसे परसर्ग युक्‍त वाक्य कहानी से चुनकर लिखने का अभ्यास पाठ्‍यपुस्तक के पृष्ठ 14 में दिया गया है। छात्र यह कार्य करते समय विभिन्‍न प्रकार के संदेह उठ सकते हैं। ऐसे अवसर पर अधिक व्याख्या देने में यह प्रेसेंटेशन सहायक होता है। का, के, की की प्रयोग संबंधी त्रुटियाँ उनकी व्याकरणिक त्रुटियों में ज्यादा पाई जाती हैं। अध्यापक बंधुओं से प्रार्थना है कि इस प्रेसेंटेशन की सहायता से छात्रों को अधिक जानकारी दें। संबंधकारक परसर्ग के का कार्य करते समय उनके सामने और भी समस्याएँ हो सकती हैं। उदाहरण के लिए संबंधबोधक अव्यय के साथ भी के, की आदि हो सकते हैं। इसलिए छात्र उन्हें भी संबंधकारक परसर्ग मानकर लिखने की संभावना है। ऐस अवसर पर इसमें दिए उदाहरण सहायक होता है।
DOWNLOAD

No comments:

Post a Comment

'हिंदी सभा' ब्लॉग मे आपका स्वागत है।
यदि आप इस ब्लॉग की सामग्री को पसंद करते है, तो इसके समर्थक बनिए।
धन्यवाद

© hindiblogg-a community for hindi teachers
  

TopBottom