Powered by Blogger.
NEWS FLASH
ഹിന്ദിസഭാ ബ്ലോഗിൽ 9 പോസ്റ്റുകളിലായി जब गाँधीजी की घडी चोरी चली गई എന്ന പാഠഭാഗത്തിന്റെ നോട്ടുകൾ പ്രസിദ്ധീകരിച്ചിട്ടുണ്ട്. അഭിപ്രായങ്ങളും നിർദ്ദേശങ്ങളും കമന്റായി പോസ്റ്റിനു താഴെ👇 രേഖപ്പെടുത്തണമെന്ന് അഭ്യർത്ഥിക്കുന്നു. ഫൈനൽ നോട്ടുകൾ (PDF) ആവശ്യമുള്ളവ‍ർ കമന്റായി e mail id രേഖപ്പെടുത്തുക. മെയിലിൽ അയച്ചുതരുന്നതാണ്......

Tuesday, September 24, 2024

जब गाँधीजी की घडी चोरी चली गई - 08 (कुछ अन्य प्रोक्‍तिपरक प्रश्‍न-2)

एक पत्रकार के रूप में आप गांधीजी की वायसरॉय माउण्टबेटन से मुलाकात का समाचार लिख रहे हैं। समाचार लिखें। 



गांधीजी की वायसरॉय माउण्टबेटन से मुलाकात : सादगी और सच्चाई का परिचय 
नई दिल्‍ली : आज वायसरॉय लॉर्ड माउण्टबेटन और महात्मा गांधी के बीच वायसरॉय भवन में ऐतिहासिक मुलाकात हुई। जहाँ वायसरॉय और उनकी पत्नी ने बड़े भव्यता से इस मुलाकात की तैयारियाँ की थीं, वहीं गांधीजी की सादगी ने एक बार फिर सभी को प्रभावित किया। बैठक के दौरान गांधीजी को कमरे की ठंडक असहज लगी, जिससे उन्हें रूम कूलर बंद करने का अनुरोध करना पड़ा। मुलाकात के दौरान गांधीजी अपनी चोरी हुई घड़ी को लेकर चिंतित दिखे। जब नाश्ते का समय आया, तो गांधीजी ने अपना स्वयं का नाश्ता निकाला, जो बकरी के दूध का दही था। गांधीजी की इस सादगी भरी मुलाकात ने सभी को यह संदेश दिया कि वे सादगी और सत्य के प्रतीक हैं।


No comments:

Post a Comment

'हिंदी सभा' ब्लॉग मे आपका स्वागत है।
यदि आप इस ब्लॉग की सामग्री को पसंद करते है, तो इसके समर्थक बनिए।
धन्यवाद

© hindiblogg-a community for hindi teachers
  

TopBottom