Monday, November 26, 2012
मान
लें,डॉ.शांता
मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित
होने की खबर पढने के बाद एक
आदमी उनके नाम एक बधाई पत्र
तैयार करता है। वह पत्र कैसा
होगा?
ज़रा
कल्पना करके लिखने की कोशिश
करें।
स्थान................
तारीख...............
महोदया,
मुझे
यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई
कि आप मैगसेसे पुरस्कार से
सम्मानित हुई है। हार्दिक
बधाइयाँ।
आपका
कठिन परिश्रम एवं सेवाभाव
आखिर काम आए। हालांकि तुम्हारे
सामर्थ्य,लगन
एवं मेहनत पर सबको विश्वास
था और आपकी सफलता में भी कोई
संदेह नहीं था। मेरे विचार
में आपको पुरस्कार के साथ एक
बड़ी रकम भी मिलेगी। यह सुनकर
मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही
है क्योंकि यह आपके सेवा के
पथ को प्रशस्त करने में सहायक
होगी।
एक
बार फिर बधाई देते हुए। शुभकामनाओं
सहित
भवदीय
(हस्ताक्षर)
नाम
सेवा
में:
डॉ.शांता
अड़यार
कैंसर इंस्टिट्यूट,
चेन्नै।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
'हिंदी सभा' ब्लॉग मे आपका स्वागत है।
यदि आप इस ब्लॉग की सामग्री को पसंद करते है, तो इसके समर्थक बनिए।
धन्यवाद