नवीं कक्षा की पाठपुस्तिका में बीरवल की एक कहानी है न?कहानी का यह अंश पढ़िए।
"बीरबल उस किसान से बोले -सचमुच आपकी लड़की बहुत बुद्धिमान है।अब आप लोग मेरी एक पहेली का उत्तर और बताने का कष्ट और करिए।"
आप क्या सोचते हैं? किसान और किसान की बेटी दोनों की बुद्धि कैसी है?कहानी से संबन्धित एक कक्षाई प्रक्रिया देखें।
एक खेल आपकेलिए
पहले हिंदी के कुछ प्रचलित पहेलियों का संकलन करो।उसे एक कागज़ में लिखो। सभी बच्चे अपनी अपनी चिट को एक डिब्बे में डालो।डिब्बे को बीच में रखकर उसके चारों ओर गोलाई में बैठ जाओ।अब एक एक करके आओ,उस डिब्बे से एक चिट निकालकर पढ़ो और उसका उत्तर बताने की कोशिश करो।उत्तर बता नहीं सका तो दूसरे बच्चे को अवसर दो।जिस बच्चे ने सबसे ज्यादा पहेली बुझाए वह तुम्हारी कक्षा का "बीरबल”होगा !
अध्यापक बन्धुओं से एक निवेदन
: आप कक्षा में यह खेल प्रस्तुर करें और आपके बच्चें की प्रतिक्रिया यह संदेश की टिप्पणी में जोडें।
No comments:
Post a Comment
'हिंदी सभा' ब्लॉग मे आपका स्वागत है।
यदि आप इस ब्लॉग की सामग्री को पसंद करते है, तो इसके समर्थक बनिए।
धन्यवाद