एक बार और इस विवरणात्मक प्रश्न की ओर देखें।
मिहिर और मोरपाल के जीवन अनुभवों के आधार पर टिप्पणी लिखें। |
अब हम बता सकते हैं कि इस प्रश्न के उत्तर देने के लिए छात्रों को मुख्य रूप से कुछ प्रक्रियाओं से गुज़रना है।
• आशयग्रहण सुनिश्चित करना है।
• मिहिर और मोरपाल की तुलना करनी है।
• मिहिर और मोरपाल के जीवन अनुभवों का विश्लेषण करना है। |
इस तरह आशयग्रहण तुलना,विश्लेषण आदि चिंतन प्रक्रियाओं से गुज़रने के बाद
ही छात्र विवरणात्मक प्रश्नों के उत्तर लिखने में समर्थ होंगे।
• समानताएँ और विभिन्नताएँ पहचानने की क्षमता।
• कार्य -कारण संबंध का पता लगाने की क्षमता।
• सबूतों के आधार पर आशयनिर्माण की क्षमता ।
• अर्जित अवधारणाओं का प्रयोग करके वर्गीकृत करने की क्षमता।
• अनुभव या संदर्भ का तार्किक विश्लेषण करके निष्कर्ष निकालने की क्षमता।
• विचारों और तथ्यों का विश्लेषण तथा संश्लेषण करने की क्षमता। ।
No comments:
Post a Comment
'हिंदी सभा' ब्लॉग मे आपका स्वागत है।
यदि आप इस ब्लॉग की सामग्री को पसंद करते है, तो इसके समर्थक बनिए।
धन्यवाद