Model
Question Paper-II Term Evaluation 2012-13
Hindi
STD-IX Score:40 Time : 1 ½ Hrs
1.तालिका
की पूर्ति करके लिखें। (3)
पाठ
|
प्रोक्ति
|
रचयिता
|
…...........
|
आत्माकथांश
|
ओमप्रकाश
वात्मीकि
|
हिरोशिमा
|
कविता
|
…..................
|
सिपाही
की माँ
|
…........
|
मोहन
राकेश
|
2
निम्नलिखित
घटनाओं को क्रमबद्ध करके
लिखें।
(2)
ओमप्रकाश
को झाडू लगाते देखकर ठिठक
जाना।
ओमप्रकाश
के पिताजी का स्कूल के पास
सेगुज़रना।
हेड़मास्टर
द्वारा गाली देकर पिताजी को
धमकाना।
बातें
समझकर ओमप्रकाश के हाथ से
झाडू दूर फेंकना।
3
निम्नलिखित
चरित्रगत विशेषताओं से गाँधीजी
की विशेषताएँ चुनकर लिखें (3)
सूचना
-.उचित
उत्तर चुनकर लिखें।
4.
"रोज़
वहाँ गोला-बारी
होती है। यहाँ तो आप लोग स्वर्ग
में रहती हैं माँ जी। स्वर्ग
में रहती है"
- से
क्या तात्पर्य है?
(स्वर्ग
में रहना,
शांतिपूर्ण
जीवन बिताना,
शरणार्थियों
के बीच में रहना)
5.
“पहले
हर पंद्रहवें रोज़ चिट्ठी आ
जाती थी। अबकी न जाने कौन पहाड़
रास्ते में खड़ा हो गया है।”
'पहाड़
रास्ते में खड़ा हो गया'
- से
क्या तात्पर्य है?
(1)
(रास्ते
में पर्वत का खड़ा होना,
रास्ते
में कोई दुविधा होना,
रास्ते
में पत्थर होना)
6.
समानार्थि
मुहावरा चुनकर लिखें -
आदर
से सिर झुकाना
(1)
(तीर-कमान
बना रहना,
ठिठक
जाना,
फ़फ़क
पड़ना)
7.
'मानव
का रचा हुआ सूरज'
- यह
किसका विशेषण है?
(1)
(काल
सूर्य का,
आणुबम
का,
मानव
का)
सूचना
– 8 से
10 तक
के प्रशनों में से किन्हीं
दो के उत्तर लिखें। (2
x2= 4)
8
‘ब्रिटीश
शासन का हम विरोध करते हैं,
किंतु
इसका अर्थ यह नहीं कि हम ब्रिटन
के लोगों को कोई नुकसान पहुँचाना
चाहते हैं।’’-गाँधीजी
के इस कथन का तात्पर्य क्या
है?
9
मेरा
रोम-रोम
यातना की गहरी खाई में लगातार
गिर रहा था।इससे ओमप्रकाश की
किस हालत का परिचय हमें मिलता
है?
10
‘जीवन
के प्रति उदासीनता और परिस्थिति
के प्रति विद्रोह धनिया के
चरित्र की विशेषताएँ हैं।'
आप
इसके क्या-क्या
कारण मानते हैं?
सूचना
– निम्नलिख्त अंश का संशोधन
करके लिखें।
(2)
11.
नदी
की पानी
साफ़ होना है। तभी प्राणियों
को शुद्ध पानी मिलेंगे।
पानी जीवन की
आधार है। इसको
बिना हम
जी नहीं सकते।
सूचना
–निम्नलिख्त कवितांश पढ़कर
नीचे दिए
प्रश्नों के उत्तर लिखें।
स्वतंत्रता
की लड़ी लड़ाई।
तुमने
हमको मुक्ति दिलाई,
हुई
दास्तां दूर देश की
आया
उत्तम -
नूतन
युग है।
सत्य
अहिंसा को अपनाया
प्रेम
- एकता
का गुण गाया।
नैतिकता
का पथ न छोड़ा
बापू
तुमको कोटि नमन है।
12.
यहाँ
कवि किसको नमन करते हैं?
(1)
(स्वतंत्रता
को,
देश
को,
बापू
को)
13.
किसने
हमें मुक्ति दिलाई?
(1)
14.
कवित
का आशय लिखें। (3)
सूचना
–निम्नलिख्त खंड पढ़कर उसके
नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर
लिखें।
किसान
वर्षा ऋतु का स्वागत करते हैं।
वे खेतों में बीज बोते हैं।
जब पहली बारिश होती है तो लोगों
को भीषण गर्मी से राहत मिलती
है।
15.किसान
कहाँ बीज बोता है?
(1)
16.
इस
खंड़ में 'वर्षा'
के
लिए प्रयुक्त अलग शब्द कौन -
सा
है?
(1)
17.खंड
से दो विशेषण शब्द चुनकर
लिखें। (1)
18.
खंड
से दो जातिवाचक संज्ञाएँ
छाँटकर लिखें। (2)
19.
मान
लें,आपके
स्कूल में सिपाही की माँ एकाँकी
का मंचीकरण होनेवाला है। इसकी
सूचना देनेवाली पोस्टर तैयार
करें। (3)
20.वाक्य
मिलाएँ-
पिताजी
ने कहा।
पानी
बरस रहा है।
छत्तरी
ले लो।
'कि'
और
'इसलिए'
का
प्रयोग करके वाक्यों को मिलाएँ।(2)
सूचना
– 21
से
23
तक
के प्रशनों में से किन्हीं
दो के उत्तर लिखें।(4
x 2 = 8)
21
संकेतों
की सहायता से -
युद्ध
किसी समस्या का समाधान नहीं
- विषय
पर लेख लिखें।
युद्ध
से नाश
लोगों
पर युद्ध का प्रभाव
युद्ध
से बढ़ती समस्याएँ
22
जीवन-वृत्त
के सहारे श्रीमती निर्मला
पुतुल की जीवनी लिखें
नाम
- निर्मला
पुतुल
जन्म
तिथि -
1972 मार्च
-6
जन्म
स्थान -
झरखंड
का दुमका जिला
पिता
- सिरील
मुर्मू
माता
- श्रीमती
काँदनी हाँसदा
शिक्षा
- स्नातक
अन्य
योग्यता -
नर्सिंग
में डिप्लोमा
भाषा
ज्ञान -
संथाली,
हिन्दी,
नागपुरी,
बंगला,
भोजपुरी,
अंग्रेज़ी
23
ओमप्रकाश
अपने स्कूल के अनुभवों के बारे
में मित्र को पत्र लिखता है।
वह पत्र कल्पना करके
लिखें।
जी, धन्यवाद । आनेवाली परीक्षा के लिए यह बहुत उपयोगी होगा ।
ReplyDeleteबहुत अच्छा है ।
ReplyDeleteबहुत अच्छा है ।
ReplyDeleteकलाम जी कक्षा में छात्रों कि ओर से कौन-सी प्रतिक्रिया है,वह भी कमेंट में जोडिए ।
Delete15.किसान कहाँ बिज बोता है? (1)
ReplyDelete16. इस खंड़ में -वषा- के लिए प्रयुक्त अलग शब्द कौन - सा है?
20. नवीं कक्षा की परीक्षा में आएगी क्या?
रसाकजी
Deleteये त्रुटियाँ सुधार की है।
(20) यह q pool से सीधा लिया प्रश्न हैं
शुक्रिया जी।
Deleteplese link my blog in your blog.
ReplyDeletethanks
ReplyDeleteजी,link बदल गया है...
ReplyDeleteअनामिका के बदले खुले आसमान ...
kindly clear it...
जी
Deleteक्षमा करें।
ठीक कर दिया है।
ഷംസുദ്ദീന്ജി
ReplyDeleteതാങ്കളുടെ കമന്റിലുന്നയിച്ച പ്രശ്നത്തിന്റെ ഗൗരവം പൂര്ണ്ണമായും ഉള്ക്കെള്ളുന്നു
വൈകാതെ ഇതിനെ ഒരു പോസ്റ്റാക്കി പൊതുവായ ഒരു ചര്ച്ചക്ക് വയ്ക്കാം.
കമന്റിന് നന്ദി.
തുടര്ച്ചയായി അഭിപ്രായങ്ങള് രേഖപ്പെടുത്തുമല്ലോ?
ഒരുമിച്ച് നീങ്ങാം,ഒരുമിടച്ച് നേടാം!
സര്
ReplyDeleteഞാനൊറ്റയ്ക്കാണ്
ഇപ്പോള് ജില്ലാ കലോത്സവത്തിന്റെ തിരക്കിലാണ്
പ്രതികരിക്കാന് താത്പര്യമില്ലാത്ത അധ്യാപകര്ക്ക് മുന്നിലേയ്ക്ക് ഇത്തരം ചര്ച്ചകള് വച്ചു നീട്ടണോ എന്ന സംശയം വേറെയും...ഇത്തരമൊരു ചര്ച്ച വര്ഷത്തിന്റെ തുടക്കത്തിലാവപന്നതായിരിക്കില്ലേ നന്ന്?
പുതുതായി ഒന്നും ചെയ്യാനാവുന്നില്ല
എനിക്കു മാത്രമല്ല ഈ അവസ്ഥ..ജയദീപ്മാഷിനെപ്പോലുള്ളവരും ഈ സ്ഥിതിയില്ത്തന്നെ.
ഈ അവസ്ഥയില് നിന്ന് പുറത്തുകടക്കാന് താങ്കളെപ്പോലെയുള്ളവര് തന്നെ തുണ