एस.एस.एल.सी. परीक्षा की तैयारी केलिए विशेष समयसारणी के अनुसार संशोधन कक्षाएँ(revision classes) सभी विद्यालयों में शुरू की होगी।इन कक्षाओं केलिए तैयार की गई कुछ सामग्रियाँ हम प्रकाशित करते हैंं। पिछले वर्ष के "ओरुक्कम"का डिजिटल रूप है(pdf,presentation(odp) दोनों रूप उपलब्ध है) यह।हर खंड में एक -एक प्रोक्ति के बारे में बताया है।प्रोक्ति,लिखते समय ध्यान देने की बातें(नमूनों के साथ),मूल्यांकन सूचक,वही प्रोक्ति तैयार करने लायक अन्य प्रसंग(पाठ्यपुस्तिका से) सभी कुछ इसमें शामिल है।
आशा है आप कक्षा में इसका उपयोग ज़रूर करें। आप अपना अनुभव भी कमेंट के रूप में जोड़ने की कृपा करें।आपकी मूल्यवान टिप्पणियों के सहारे हम एक साथ और भी आगे बढ़ सकते हैं।
एक बार और इस कार्यक्रम में आप का सुस्वागत!!!
No comments:
Post a Comment
'हिंदी सभा' ब्लॉग मे आपका स्वागत है।
यदि आप इस ब्लॉग की सामग्री को पसंद करते है, तो इसके समर्थक बनिए।
धन्यवाद