पूरक पाठ्य पुस्तिका
१०वीं कक्षा के प्रश्न पत्र में पूरक पाठ के प्रश्न हैं।अर्धवीर्षिक परीक्षा केलिए पूरक पाठपुस्तिका नवरत्न के ३ कहानियाँ हैं।लाल अंगारों का मुस्कान,लड़की और परीक्षा। यह संदेश जी.जी.एच.एस.एस.चेंगन्नूर के श्री.अशोकनजी ने तैयार किया है। इस संदेश का पी.डी.एफ.रूप डौनलोड्स पन्ने में उपलब्ध है।
अध्यापक ये घटनाएँ लिखकर प्रस्तुत करें..
बच्चो, ये किस कहानी की घटनाएँ है?
क्या ये घटनाएँ क्रम में हैं?
अब कहानी की इन घटनाओं को क्रमबद्ध करके लिखने .का निर्देश दें।
दो-तीन बच्चों द्वारा प्रस्तुतीकरण करवाएँ।
बच्चों को चार दलों में बॉंटे, पूरक पाठ के अन्य कहानियों में से एक-एक कहानी दलों को दें।
कहानी की मुख्य घटनाओं को सूचीबद्ध करने .का निर्देश दें।
अद्यापक आवश्यक मदद दें।
दलों की ओर से प्रस्तुतीकरण कराएँ।
चर्चा करके क्रम निश्चित करें।
चार्ट पर लिखकर प्रस्तुत करें।
अद्यापक प्रश्न करें।
शिवशंकर और रामशंकर कौन है?
इस कहानी का लेखक कौन है?
कहानी के अन्य पात्र कौन हैं?
छात्र उत्तरों को सूचीबद्ध करें।
अद्यापक सूचीबद्ध करें।
इसी प्रकार अन्य पात्रों की चरित्रगतविशेषताएँ भी चर्चा करके लिखें।
अब छात्रों को चार दलों में बॉंटे,पूरक पाठ के अन्य चार कहानियों से एक-एक कहानी दलों में दें।
कहानी, कहानीकार,पात्र ,चरित्रगत विशेषताएँ आदि शीर्षकों का तालिका बनाएँ।
चर्चा करके लिखने का निर्देश दें।
दलों द्वारा प्रस्तुत कराएँ।
चर्चा द्वारा आवश्यक परिमार्जन कराएँ।
चार्ट पर लिखकर प्रस्तुत करें।
इसी प्रकार कहानियों का वाचन करके उचित प्रसंग पर रपट,विज्ञापन, पोस्टर, प्रवेश पत्र,
जीवन वृत्त,उदघोषणा आदि भी तैयार करवाएँ।
अनुबन्ध
वर्कशीट-१
माहमशाह राणा हमीर से मिलने .आया है।रजमहल के द्वार पर एक प्रवेश-पत्र पूरा करना था।
प्रवेश पत्र भरने .में उनकी सहायता करें।
वर्कशीट-२
परीक्षा -कहानी के आधार पर निम्नॉकित समाचार की पूर्ति करें।
वर्कशीट-३
लड़की कहाली के आधार पर आप आपने स्कूल में एक नाटक प्रस्तुत करने जा रहे हैं।इसकी सूचना देते हुए एक पोस्टर तैयार करें।
वर्कशीट-४
कल रणथंभोर और दिल्ली के बीच युद्ध होगा।जनता को इसकी जानकारी देने केलिए एक उद्घोषणा तैयार करें।
वर्कशीट-५
यह किसने बताया
अपना सर्वस्व लुटाकर भी शरणागतों की रक्षा करना मेरी जाति का संस्कार है।
मैं आपकी शरण में आया हूँ।
खैर मैं भूलों को माफ़ करना चाहता हूँ,कोई बात नहीं।
वर्कशीट-६
रियासत देवगढ़ में हॉकी का खेल होनेवाला है।इसकेलिए एक पोस्टर तैयार करें।
वर्कशीट-७
जानकीनाथ की चुनाव की जानकारी देते हुए एक एक उद्घोषणा तैयार करें।
वर्कशीट-८
देवगढ़ केलिए एक सुयोग्य दीवान की आवश्यकता है।दीवान पद केलिए आवश्यक योग्यताओं का उल्लेख करते हुए इस विज्ञापन की पूर्ति करें।
वर्कशीट-९
जानकीनाथ के दीवान पद पाने की खुशी में आज शाम को उसके जन्म गाँव में अभिनन्दन समारोह होनेवाला है।इसकेलिए एक पोस्टर तैयार करें।
वर्कशीट-९
लड़की कहानी के आधार पर लेखक और लड़के की विशेषताएँ छाँटकर लिखें।
सहानुभूति
हमेशा हठ करना
मां का लाड़ला
वात्सल्य पूर्ण व्यवहार
वर्कशीट-१०
घटनाओं को क्रमबद्ध करके लिखें।
लड़की का चिल्लाना
लड़की को कोंचना
बाल पकड़कर खींचना
कलम छीनना
लड़के को धकेलना
वर्कशीट-११
भतीजे की लड़के की शरारत को लेखक ने अपनी डायरी में किस प्रकार लिखा होगा?
No comments:
Post a Comment
'हिंदी सभा' ब्लॉग मे आपका स्वागत है।
यदि आप इस ब्लॉग की सामग्री को पसंद करते है, तो इसके समर्थक बनिए।
धन्यवाद