के.
एस.
टी.
ए.
के अकादमिक
परिषद की सहाय पुस्तिका (2012-13)से
आप
निम्नलिखित अंश छात्रों को
दें ।
“उस
गली का नाम नगरपालिका में
नहीं था"
। कवि इस
पंक्ति द्वारा कौन-सी
संवेदना समाज तक पहुँचाना
चाहते हैं ।
वाचन
करने का निर्देश दें ।
प्रसंग
समझाने केलिए ये प्रश्न पूछें।
गली का नाम
नगरपालिका में नहीं था,
इस कथन
का मतलब क्या है ?
जहाँ गली
नहीं है तो लोग वहाँ कैसे
जी रहे है ?
वहाँ के लोगों
की स्थिति कैसी है ?
उनसे हमारा
व्यवहार कैसे होना चाहिए
?
…...............................
?
प्रश्नों
पर विचार एकत्र करने का निर्देश
दें ।
वैयक्तिक
लेखन का आवसर दें ।
दो-तीन
छात्रों से प्रस्तुत कराएँ
।
आप
अपना प्रस्तुतीकरण करें ।
गली और वहाँ
जीनेवाले लोगों के संबंध में
अधिकारियों को कोई जानकारी
नहीं है । वहाँ जीनेवाले लोग
गरीब है,
उनका न
अपना ज़मीन है न घर । लेकिन वे
भी ईश्वर की संतानें हैं ।
उनको भी इस संसार पर जीने का
अधिकार है । वे भी हमारे सहजीवी
हैं । इसलिए अधिकारी लोगों
को और समाज को दया,
करुणा,
सहानुभूति
एवं प्यार से उन्हें अपनाना
चाहिए । यह हमारा अपना दायित्व
है, कर्तव्य
है ।
तुलना
एवं चर्चा करके परिमार्जन
करने का अवसर दें ।
पूछें,
इस के
मूल्यांकन सूचक क्या-क्या
हैं ?
चर्चा
चलाएँ और निम्नलिखित मूल्यांकन
सूचकों का परिचय दें ।
No comments:
Post a Comment
'हिंदी सभा' ब्लॉग मे आपका स्वागत है।
यदि आप इस ब्लॉग की सामग्री को पसंद करते है, तो इसके समर्थक बनिए।
धन्यवाद