Powered by Blogger.
NEWS FLASH
******

Thursday, October 10, 2013

महत् उद्देश्य की प्रतिमा

    स्वास्थ्य और इलाज के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा करनेवाले अनेक महत् व्यक्ति हमारे समाज में हैं । वे अपना जीवन दूसरों के लिए अर्पित करते हैं। वे अंधकार की शिकायत न करके दीया जलाए रखते हैं । ऐसे व्यक्तियों का जीवन हमारे लिए प्रेरणा-स्रोत है। "महत् उद्देश्य की प्रतिमा" समाजसेवा में अपने आपको समर्पित महान विभूति डॉ. वी. शान्ता के साथ आशा कृष्णकुमार का एक प्रेरणादायक साक्षात्कार है।
उद्देश्य :
आशयपरक : बच्चों में निस्वार्थ सेवा मनोभाव उत्पन्न करना । निस्वार्थ रूप से समाज सेवा में लगे व्यक्तियों का परिचय पाना।
भाषापरक : किसी महान व्यक्ति के साथ साक्षात्कार के लिए अनुरूप भाषा के प्रयोग से परिचय पाना। प्रभावशाली सहज और आत्मनिष्ठ भाषा में किसी महान व्यक्ति की जीवनी का अंश तैयार करने की क्षमता प्राप्त करना। विभिन्न भूतकालीन रूप, प्रश्नवाचक शब्द विस्मयादिबोधक शब्द और विरामचिह्नों का उचित प्रयोग समझना।
सहायक सामग्री: मदर तेरेसा स्लाइड शो , डॉ. वी. शान्ता का चित्र-डॉ. शान्ता का जीवन-वृत्त का चार्ट, डायरी पत्र आदि

पहला अंतर :
मदर तेरेसा स्लाइड शो दिखाकर वातावरण अनुकूल बनाएँ । फिर नीचे का गद्याँश चार्ट/प्रोजेक्टर द्वारा दिखाएँ।
    एक बार की बात है । रात का समय था । घनघोर वर्षा हो रही थी। सिर पर मैले की टोकरी रखे जैसे ही मुरलीधर ने पाँव उठाया कि उनकी नज़र एक कुष्ठरोगी पर पड़ी । उसके नंगे घाव देखकर और करुण पुकार सुनकर वे काँप उठे। उन्होंने उसे एक कपड़े से ढाँप दिया। बस! यही था वह क्षण जिसने उनके जीवन को बदल दिया। वे सोचने लगे- यदि मुझे या मेरे परिवार को यह रोग हो जाए तो क्या हो? कितना घृणित रोग है यह! उनका मन भय से काँप उठा। फिर उन्होंने सोचा- "जहाँ मन भयभीत रहे वहाँ प्यार कैसा? और जहाँ प्यार नहीं है, वहाँ ईश्वर नहीं। मुझे अपने मन से भय को भगाना ही होगा। गाँधीजी ने अपने हाथों से कुष्ठरोगी की सेवा की, फिर मैं अपने कर्तव्य से क्यों पीछे हटूँ ? " उन्होंने कलकत्ता जाकर कुष्ठरोग चिकित्सा में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। सैकड़ों कुष्ठरोगी प्रतिदिन उनके पास आने लगे और अपना इलाज कराने लगे। रोगमुक्ति पानेवाले रोगों के रहने के लिए उन्होंने महाराष्ट्र के चन्द्रपुर ज़िले में आनंदवन नामक बस्ती बनाई। यहाँ कुष्ठरोग से पीड़ित और रोगमुक्त हज़ारों असहाय स्त्री-पुरुष बाबा आमटे की थोड़ी-सी सहायता से अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं और सम्मान के साथ जीवन बिता रहे हैं।
वाचन का अवसर दें।
? यह किसकी जीवनी का अंश है ?
? किस घटना ने उनके जीवन को बदल दिया ? उत्तर देने का अवसर दें। ऐसे अनेक निस्वार्थ सेवक हमारे समाज में हैं जो अपना जीवन दूसरों केलिए कुरबान करते हैं। छात्रों से ऐसे व्यक्तियों के नाम पूछें। बच्चे उत्तर दें। …............. ….... , …............................. , ….................................... , …............................... ऐसे एक व्यक्ति है डॉ. वी. शान्ता।
 चित्र दिखाएँ। (आपने अपना ........................प..सं 45.............................नाखुश थे।)
वाचन प्रक्रिया छात्र सस्वर वाचन।
वाचन का आकलन। वाचन प्रक्रिया का निर्धारण करें । आशय ग्रहण के लिए सहायक प्रश्न पूछें -
? बचपन में डॉ. शान्ता के हीरो सी.वी. रामन और डॉ. एस.चन्द्रशेखर थे। क्यों ?
? सी.वी. रामन कौन थे?
? डॉ. एस. चन्द्रशेखर कौन थे?
? डॉ. शान्ता से दोनों का रिश्ता क्या है?
? बचपन में डॉ. शान्ता पर प्रभाव डालनेवाले व्यक्ति कौन-कौन थे ?
? पढ़ाई के बाद डॉ. शान्ता चिकित्सा के क्षेत्र में जाने का फैसला क्यों किया?
? डॉ. मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी कौन थी?
? कैंसर इन्स्टिट्यूट कब खोला गया?
? जनरल अस्पताल में कैंसर यूनिट होते हुए भी डॉ. मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी ने अलग कैंसर होस्पिटल खोलने का अभियान शुरू किया। क्यों?
? डॉ. वी. शान्ता ने कैंसर इंस्टिट्यूट में नौकरी स्वीकार करने का निर्णय लिया। अनेक लोग इसमें नाखुश थे। क्यों?
? इस निर्णय लेने में वह किससे अधिक प्रभावित हुई?
छात्रों को उत्तर देने का अवसर दें। 
कक्षा में डायरी का यह अंश पेश करें - 
वाह ! मेडिकल कॉलेज में आज मेरी भर्ती हुई । यह फैसला जनसेवा के लिए है । आजकल - चिकित्सा क्षेत्र में महिलाएँ बहुत कम हैं। इस प्रोफेशन चुनने में दादाजी सी.वी. रामन और चाचाजी डॉ. एस. चन्द्रशेखरन ने मेरा साथ दिया। हमारी कक्षाध्यापिका का भी मुझपर गहरा असर हुआ।
डायरी कैसी लगी? 
क्या डॉ. शान्ता मुत्तुलक्ष्मी को इस बात पर पत्र लिखे तो कैसा होगा? वह पत्र कल्पना करके तैयार करें।
लेखन प्रक्रिया। दलों की ओर से प्रस्तुति । 
अस्पताल के भ्रष्टाचार के बारे में डॉ. शान्ता अपनी सहेली के नाम लिखा पत्र पढ़िए। (चार्ट में लिखकर दिखाइए) 
                                                                          स्थान........, 
                                                                          तारीख.......।
प्रिय राधा, लगता है तुम ठीक हौ ? मैं कुशल से हूँ । कैसा चलता है तेरा काम ? जनरल अस्पताल की हालत बहुत शोचनीय है। अब मेरी नियुक्ति कैंसर यूनिट में हुई। दुख की बात है कि यहाँ भ्रष्टाचार का बोलबाला है । अस्पताल के कुछ डॉक्टर और कर्मचारी मरीज़ों से रिश्वत लेते हैं । दवाओं के थोक व्यापार में कमीशन हड़पते हैं। मेज़, कुर्सी वगैरह खरीदने में घूसखोरी करते हैं । कम पैसों में लेकर दाम बढ़ाकर बिल बनाते हैं । हम जैसे लोग यहाँ काम नहीं कर सकते। यहाँ सत्य और ईमानदारी बिलकुल नहीं है। मैं इसपर निराश हूँ। इसका सामना कैसे करूँ? मालूम नहीं। लेकिन मेरा एक लक्ष्य है- मानव सेवा। इससे पीछे नहीं हट सकती। आगे बढ़ना ही पड़ेगा। 
                                                                         तुम्हारा, 
                                                                       (हस्ताक्षर )
                                                                         शान्ता।
सेवा में 
    श्रीमति. के. राधा,
    ...................
     ......................। 
 ? पत्र पढ़कर क्या महसूस हुआ?
 ? भ्रष्टाचार के बीच मानव सेवा के लक्ष्य पर डॉ. शान्ता अकेली लड़ रही थी ?
 ? क्या यह बात एक समाचार पत्र में रपट बनकर आई तो कैसा होगा? रपट तैयार करें।
 लेखन प्रक्रिया। 
 सरकारी नौकरी छोड़ने का निर्णय लेते हुए डॉ. शान्ता ने डायरी में क्या लिखा होगा? कल्पना करके लिखें। 
अगला अंतर : 
अस्पताल के भ्रष्टाचार से संबंधित लिखे गए रपट के संशोधित रूप का प्रस्तुतीकरण। 
(इंस्टिट्यूट में...........................प..सं. 46.........................कुछ करना है।
वाचन प्रक्रिया: 
 छात्र सस्वर वाचन। वाचन का आकलन। आशय ग्रहण के लिए सहायक प्रश्न पूछें - 
? "तीन वर्षों तक हमने बिना किसी वेतन के काम किया।" यहाँ डॉ. शान्ता के चरित्र की कौन-सी विशेषता प्रकट होती है ?
? डॉ. शान्ता को क्या-क्या पुरस्कार मिले ?
? कैंसर को क्यों जीवन-शैली बीमारी कहते हैं ?
? कैंसर इंस्टिट्यूट को आगे बढ़ाने के लिए डॉ. वी. शान्ता ने क्या-क्या योजनाएँ बनाईं ?
आज का शोध कल का उपचार है। इस विषय पर एक निबंध लिखें। लेखन प्रक्रिया। 
डॉ. शान्ता के व्यक्तित्व से हम प्रभावित होते हैं। डॉ. शान्ता का जीवन-वृत्त छात्रों को चार्ट पेपर पर या आई सी टी द्वारा दिखाएँ।(एक प्रसन्टेशन गाड़्जट में उपलब्ध है)
    डॉ. वी.शान्ता का जीवन वृत्त जन्म 11 मार्च 1927 में मैलापुर (चेन्नै) में दादाजी सी.वी. रामन चाचाजी डॉ. चन्द्रशेखर दोनों वैज्ञानिक और नोबल पुरस्कार से सम्मानित गहरे प्रभाव डालनेवाले और एक व्यक्ति थे मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी 1949 में एम.बी.बी.एस. पूरा किया 1954 में सरकारी अस्पताल में नौकरी 1955 में कैंसर इंस्टिट्यूट में काम स्वीकार किया। अडयार कैंसर इंस्टिट्यूट का अध्यक्ष 2004 में रमण मैगसेस पुरस्कार पद्मश्री पुरस्कार भी मिला है
इसके आधार पर डॉ. शान्ता की जीवनी का अंश अपने शब्दों में तैयार कीजिए।
? बचपन में उनपर किन-किन व्यक्तियों का प्रभाव पड़ा? 
? चिकित्सा-क्षेत्र में उनकी शुरूआत 
? कैंसर चिकित्सा में उनकी रुचि 
? सरकारी नौकरी छोड़ने के निर्णय लेने के बारे में परिवारवालों और अन्य लोगों की प्रतिक्रिया । 
? रोगियों के प्रति उनका मनोभाव । 
? कैंसर चिकित्सा-क्षेत्र में उनके विशेष योगदान। । 
 लेखन प्रक्रिया। 
वैयक्तिक रूप से लिखें। 
दल में प्रस्तुति, प्रस्तुति पर चर्चा। 
अगला अंतर : टी.बी. पृ. 48 में दिए खंड से भूतकालीन क्रियाएँ छाँटने का अभ्यास करवाएँ। 
भूतकाल के विभिन्न रूपों के परिचय का अभ्यास कराएँ। 
उदा:
वह अपनी बेटी को लाने स्कूल की ओर चला। कब चला? सामान्य भूतकाल
माधव अभी-अभी दफ़्तर से आया है। कब आया है? आसन्न भूतकाल
अब तक घंटी बजी होगी। संदिग्ध भूतकाल
बेटी जल्दी आने को बोली थी। पूर्ण भूतकाल
( क्रिया संपन्न होकर कितना समय हुआ? )

8 comments:

  1. very useful. one request please try to help english medium students also

    ReplyDelete
  2. subjects thayyarakkumbol eng medium students nte karyam marakkalle ennanu request

    ReplyDelete
    Replies
    1. മാഡം
      ഇത്തരം മെറ്റീരിയലുകള്‍ തയ്യാറാക്കുന്നതിന്റെ പിന്നിലെ അധ്വാനം മനസ്സിലാക്കുവാന്‍ അഭ്യര്‍ത്ഥിക്കുന്നു.500 ല്‍പ്പരം അദ്ധ്യാപകരോട് നേരിട്ടും മെയില്‍ വഴിയും അഭ്യര്‍ത്ഥിച്ചിട്ടും ആര്‍ക്കും സമയമില്ല എന്നാണ് മറുപടി.
      കൂടുതല്‍ പേര്‍ സഹായിക്കാനെത്തിയിരുന്നെങ്ങില്‍ ഈ ആവശ്യങ്ങള്‍ നിഷ്പ്രയാസം പരിഹരിക്കാമായിരുന്നു...

      Delete
  3. baba amte യുടെ കഥ കൊടുത്തത് വളരെ ഉചിതമായി

    ReplyDelete
  4. हिंदी में अंग्रेज़ी मीडियम के लिए कुछ अलग बातें करने की क्या ज़रूरत है? हिंदी की मीडियम हिंदी ही होती है न?!

    ReplyDelete
  5. मनोज जी
    मुझे लगता है कि श्रीलताजी का इशारा ऐ.सी.टी.जैसे विषयों के बारे में होगा।
    मेल लिस्ट की सूचनाओं से मालूम होता है कि वे अबुदाबी में रहनेवाली हैं।

    ReplyDelete
  6. വളരെ നല്ലത്.

    ReplyDelete

'हिंदी सभा' ब्लॉग मे आपका स्वागत है।
यदि आप इस ब्लॉग की सामग्री को पसंद करते है, तो इसके समर्थक बनिए।
धन्यवाद

© hindiblogg-a community for hindi teachers
  

TopBottom